‘चांदी के चम्मच से खाने वाले गरीबों की दर्द क्या समझेंगे’, विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

15

yogi-aditynath

लखनऊः उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने विधानसभा में विपक्षी दल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज मरीज सरकारी अस्पताल इसलिए आ रहा है क्योंकि उसे दवा और डॉक्टर मिल रहा है। आपके समय में न तो दवा थी और न ही डॉक्टर। यूपी विधानसभा में अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि जो लोग चांदी के चम्मच में खाने के आदि हैं वे लोग दलितों, किसानों और गरीबों का दर्द क्या समझेंगे।

गरीबों को पांच लाख की बीमा सुविधा मिली आपको बुरा लगा

अपनी नाकामी छुपाने के लिए एक गरीब व्यक्ति के वहां आकर आयुष्मान भारत सुविधा के तहत 5 लाख की बीमा सुविधा मिलना आपको बुरा लग रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के अंदर 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा मिल रही है, ये आपके लिए जाति हो सकती है, ये वोट बैंक का मुद्दा हो सकता है. हमारे लिए यूपी का नागरिक परिवार का हिस्सा है। हमें जर्जर व्यवस्था विरासत में मिली है, इसे सुधारने में समय तो लगेगा ही।

ये भी पढ़ें..PM Modi MP Visit: पीएम मोदी का एमपी दौरा कल, 1582 करोड़ की देंगे सौगात, देखें पूरा शेड्यूल

40 साल में इंसेफेलाइटिस से 50 हजार बच्चों की मौत हुई

लेकिन, वहां जुट रही भीड़ बताती है कि इस व्यवस्था पर लोगों का विश्वास भी बढ़ा है। वहां सुविधाएं पहले से बेहतर हुई हैं। जनता को आप पर भरोसा नहीं था, इसलिए उन्होंने आपको नकार दिया। सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी यूपी में 40 साल में इंसेफेलाइटिस से 50 हजार बच्चों की मौत हुई। चार बार सपा को प्रदेश की सत्ता संभालने का मौका मिला। मरने वाले 90 फीसदी बच्चे दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़ी जाति के थे, क्या यहां कोई पीडीए नहीं थी। आपके चार बार के मुख्यमंत्री तब क्या कर रहे थे और आपको पांच साल का मौका मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)