उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

UP: नैमिषारण्य धाम पहुंचे CM योगी ने लगाई झाड़ू, तपोभूमि के विकास के लिए खोला खजाना

Naimisharanya-Dham-CM-Yogi सीतापुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सीतापुर जिले के नैमिषारण्य धाम (Naimisharanya Dham) पहुंचे। जहां उन्होंने झाड़ू लगाकर तपोभूमि से स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने 550 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। एक ओर जहां सीएम ने तपोभूमि नैमिषारण्य धाम के विकास के लिए सरकार का खजाना खोला तो दूसरी ओर विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जिले में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां का विकास पहले भी हो सकता था, लेकिन विपक्षी दलों की सरकारों में यह जिला उपेक्षा का शिकार रहा। उन्होंने कहा- हमारी सरकार नैमिष के विकास के लिए इतना पैसा देना चाहती है कि सिर्फ विकास दिखे। पिछली सरकारों में राजधानी के करीब होने के बावजूद नैमिष में चिराग तले अंधेरे वाले विकास की बात होती थी। ये भी पढ़ें..नीमच में बनेगा प्रदेश का पहला बायोटेक्नोलाॅजी पार्क, सीएम ने किया शिलान्यास

550 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

सीएम योगी ने आगे कहा कि यह वही भूमि है जहां महर्षि दधीचि ने राक्षस के विनाश के लिए अपनी हड्डियों का दान किया था। ये सिर्फ भारत में ही संभव है। लेकिन इस क्षेत्र का विकास उस तरह नहीं हुआ जैसा होना चाहिए था। पिछले छह साल में हमारी सरकार और हमारे जन प्रतिनिधियों ने विकास का काम शुरू किया। आज इस अवसर पर 550 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। आज यह तीर्थ स्वच्छ एवं सुन्दर चमक रहा है। उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से देशभर में लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जा रहा है। पहले गंदगी के कारण कई बीमारियाँ होती थीं। डेंगू हो, चिकनगुनिया हो या मलेरिया, जब से प्रधानमंत्री मोदी ने साफ-सफाई पर जोर दिया है, बीमारियां दूर हो रही हैं। पीएम मोदी ने हर गरीब को 5 लाख रुपये का बीमा दिया है। उनसे गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। पांच लाख रुपये खर्च हो रहे हैं तो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा से लोगों का इलाज हो रहा है।

विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि दो लाख से अधिक पानी के कनेक्शन, गैस कनेक्शन, कन्या सुमंगला योजना का लाभ, छह लाख से अधिक किसानों को पीएम सम्मान निधि से 1400 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ दिया गया है। 46 लाख 98 हजार जनधन खाते खोले गये। इस जिले में जो विकास हुआ है वह पहले भी हो सकता था लेकिन विपक्षी दलों ने नहीं किया। हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है। इसके साथ ही सीएम योगी ने तीर्थ क्षेत्र में स्वच्छता की अपील की।  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)