Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी बोले-देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है उत्तर...

सीएम योगी बोले-देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है उत्तर प्रदेश

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सेवायोजित प्रशिक्षणार्थियों को बुधवार को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद कहा कि युवा हिम्मत और धैर्य से तकनीकी ज्ञान लें। उनके लिए अवसरों की कमी नहीं है। सरकार हर तरह से युवाओं का सहयोग करने को तैयार है। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2016 तक देश की छठवीं अर्थव्यवस्था के रूप में पहचान रखने वाला उत्तर प्रदेश अब देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह उपलब्धि भी प्रदेश के युवाओं, उद्यमियों और कामगारों के बल पर ही संभव हो रहा है। इन्हीं के बल पर देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सहयोग दे रहा है।

वृहद् रोजगार मेले के शुभारम्भ के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश अब अपना स्तंभ खड़ा कर रहा है। यह रोजगार मेला उसी का उदाहरण है। पीएम की बागडोर सम्भालने के बाद ही नरेन्द्र मोदी ने अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों की शुरुआत की। पीएम स्टैंडअप, कौशल विकास, पीएम मुद्रा योजना, हस्तशिल्प के क्षेत्र में बनी योजनायें सबके सामने हैं। पीएम के नेतृत्व मे पिछले पांच साल में पांच लाख को नौकरियां, एक करोड़ 37 लाख रोजगार, 60 लाख हस्तशिल्पियों और स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ा गया है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारों में रहने वाली बेरोजगारी भी अब घटकर सिर्फ 02.70 प्रतिशत पर आ पहुंची है। गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा अब अपनी राह बनाने की कोशिश में हैं। प्रदेश के हर क्षेत्र के कामगार और हुनरबाज लगातार ऐसे ही आगे बढ़ रहे हैं। उन्हें मौका मिल रहा है। यही वजह कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही हमने 80 हजार करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारा। स्वरोजगार को बढावा दिया जा रहा है। सस्ते दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत हमने टेराकोटा को देखा। मदन मोहन मालवीय विवि के ड्रोन को भी देखने का अवसर मिला। यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस विवि को ग्रेडिंग मिली। इसके लिए उन्होंने कुलपति और विवि प्रशासन को बधाई भी दी।

दस हजार नौजवानों को मिला रोजगार
बुधवार को आयोजित रोजगार मेले में पूर्वांचल के 10 हजार युवा और युवतियों को रोजगार मिला। सेवा योजन, कौशल विकास और लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में देश-विदेश की 136 कंपनियों ने भागीदारी की। इन्होंने 1800 रिक्तियों के लिए युवाओं की परीक्षा ली। इनमें पूर्वांचल के अधिकांश जिलों के युवाओं ने शिरकत की। इन्होंने प्रदेश की 304 राजकीय आईटीआई और 3000 प्राइवेट सेक्टर के आईटीआई से प्रशिक्षण ले रखा था।

ये भी पढ़ें..NGO की आड़ में बेचते थे बच्चे, अधिकारियों ने ग्राहक बनकर…

नियुक्ति पत्र वितरित
मुख्यमंत्री ने विभिन्न कंपनियों में नौकरियां पाने वाले युवक और युवतियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा। इनमें कुमारी पूजा, नूरजहां, शिवहरी, गौतम तिवारी, दिव्या पाठक, सुनील कन्नौजिया, गीतांजलि शर्मा, अंकित कुमार शर्मा, विवेक त्रिपाठी, नूर आलम, आदित्य मद्देशिया, सुमित कुमार दूबे, सूरज यादव, सूरज कुमार आधी शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने चयनित युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन के चेक भी बांटे। मुख्यमंत्री के हाथों ऋण चेक प्राप्त करने वालों में ऋषिकेश यादव, मुहम्मद जमशेद खान, सनी शर्मा, अभिषेक कुमार जायसवाल, आदित्य कुमार जायसवाल, नईम अहमद, सरोज अली, राका दीपा जोसेफ, राशिद जफर शामिल रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें