Saturday, January 11, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबीआरडी के स्वर्ण जयंती पर सीएम योगी बोले- समय पर निर्णय, टीम...

बीआरडी के स्वर्ण जयंती पर सीएम योगी बोले- समय पर निर्णय, टीम वर्क से हर महामारी से बचाव संभव

गोरखपुरः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि समय से लिए गए निर्णय, टीम वर्क और बचाव के उपाय पर लोगों को प्रेरित करने का कार्य किसी भी महामारी को नियंत्रित करने के लिए काफी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि कोरोना महामारी ने हमारे सामने कई उदाहरण पेश किए हैं। वे गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। योगी ने कहा कि कोरोना महामारी ने हमारे सामने कई उदाहरण पेश किए हैं। समय से लिए गए निर्णय, टीम वर्क और अगर हम बचाव के उपाय पर ध्यान देने के लिए लोगों को प्रेरित कर सकें तो बड़ी से बड़ी महामारी को भी नियंत्रित किया जा सकता है। बता दें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री एनेक्सी भवन सभागार में उद्यमियों व व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें..डेंगू से निपटने को सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, अफसरों को…

इस दौरान गोरखपुर के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी। साथ ही औद्योगिक विकास के मार्ग में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा होगी। उद्यमियों से विकास को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री, व्यापारियों से भी उनकी समस्याएं सुनने के साथ ही उनका फीडबैक लेंगे। करीब एक घंटे के इस कार्यक्रम में उद्यमियों एवं व्यापारियों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा। संवाद कार्यक्रम से पहले उपायुक्त कार्यालय में उद्यमियों की बैठक भी बुलाए जाने की संभावना है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें