प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सीएम योगी बोले-यूपी में स्थिति सामान्य, फिर भी सतर्कता जरूरी

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन हमें यह समझना होगा कि वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करें और सभी लोग मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड बचाव के व्यवहार को जीवनशैली में शामिल करें।

मुख्यमंत्री योगी टीम-09 के साथ कोविड प्रबंधन की बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल बताया कि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 464 कोरोना के नए केस मिले हैं। वहीं, 1221 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में एक ओर 8986 कुल सक्रिय केस हैं तो दूसरी ओर रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 2 लाख 89 हजार 943 सैम्पल जांचे गए, जिसमें सवा लाख सैम्पल आरटीपीसीआर माध्यम से टेस्ट किये गए। कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.2 प्रतिशत रही, जबकि रिकवरी दर 98.2 प्रतिशत हो गई है। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 71 हजार 852 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़ेंःयूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को मिलेगा अंक सुधार का मौका

श्री सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है। पिछले 12 दिनों में लगभग 46 लाख लोगों ने टीका-कवर प्राप्त किया है। बीते 24 घंटों में 18 से 44 आयु वर्ग के 2 लाख 35 हजार 683 लोगों सहित 4 लाख 58 हजार से अधिक लोगों ने वैक्सीन कवर लिया है। अब तक प्रदेश में 2 करोड़ 29 लाख 35 हजार 815 डोज लगाई जा चुकी है।