CM योगी का हमला, बोलेः सपा-बसपा अवसरवादी के साथ ही अराजकता फैलाने वाली पार्टी

8

cm-yogi-adityanath

गाजियाबादः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और बसपा अवसरवादी के साथ-साथ अराजकता फैलाने वाली पार्टी भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों के सरकारों के जमाने में हज हाउस और कब्रिस्तान के नाम पर पैसे खर्च किए गए, जबकि उनके 06 साल के शासनकाल में गाजियाबाद में ही मानसरोवर भवन और उत्तराखंड भवन जैसे बड़े काम किए गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में शुक्रवार को कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि चहुंमुखी विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के साथ निकायों में भी भाजपा की सरकार बनाएं ताकि ट्रिपल इंजन की सरकार और बेहतर ढंग से विकास कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह साबित कर दिया है कि परिवर्तन कैसे किया जा सकता है। नौ साल पहले भारत के बारे में विदेशों में नकारात्मक सोच थी। वह सम्मान नहीं था जो होना चाहिए था, लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नौ साल के शासनकाल में आज पूरी दुनिया के देश भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं और भारत के बारे में उनकी सोच सकारात्मक हुई है।

उन्होंने कहा कि देश में व्यापक परिवर्तन हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में गरीब कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी के साथ हुआ है और एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, रेलवे, आईआईटी बनाए जाने से जैसे काम मोदी सरकार में हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 6 साल पहले गाजियाबाद का नाम कोई नहीं जानता था। यहां अराजकता का बोलबाला था। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी, लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में हो गई। अपराधी घरों में घुस गए और आज किसी भी वक्त महिलाएं सड़कों पर बेहिचक घूम सकती हैं। उन्होंने गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित किया। पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू की।

ये भी पढ़ें..karnataka election: पीएम मोदी ने किया ‘केरला स्टोरी’ का जिक्र, कांग्रेस…

सीएम योगी ने कहा कि कौन सोच सकता था कि गाजियाबाद मेरठ के बीच की दूरी कभी कम होगी, लेकिन आज 2 घंटे की यह दूरी 40 मिनट में सिमट कर रह गई है। रैपिड रेल अगले माह से चालू हो जाएगी और जनता को एक बड़ा फायदा मिलने जा रहा है। आदित्यनाथ ने सपा और बसपा को घेरते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में केवल अराजकता फैलती थी। गुंडे बदमाश खुलेआम अपराध करते थे। अब भाजपा शासनकाल में कानून का राज है। उन्होंने कहा कि अब युवा तमंचे नहीं बल्कि टैबलेट लेकर उत्तर प्रदेश को विकास की राह में आगे बढ़ा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह ने कहा कि यदि विकास चाहते हैं तो भाजपा को वोट करें। भाजपा की महापौर उम्मीदवार सुनीता दयाल ने कहा कि योगीजी के आशीर्वाद से वह विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)