कानपुर में विपक्ष पर बरसे CM योगी, बोले-यूपी में पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं किया कोई भी काम

16

cm-yogi-adityanath-in-kanpur

कानपुरः उत्तर प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का प्रचार आज शाम थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कानपुर में चुनावी सभा की। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमर हमला बोला। उन्होंने कानपुर की जनता से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की अपील भी की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर की पहचान टेक्सटाइल्स हब के रूप में देश के सबसे बड़े औद्योगिक शहरों में होती रहती थी। पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण कानपुर की हालत लगातार बिगड़ती चली गयी। पहले हमें हर शहर में कूड़े के ढेर का सामना करना पड़ता था। कानपुर के सिसामऊ में पवित्र गंगा नदी में गंदा पानी गिरता था। मार्च 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद आज मां गंगा में कोई सीवर नहीं गिरता। सीसामऊ अब सेल्फी पॉइंट बन गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास को मुख्य मुद्दा बनाती है। आपके नगर के विकास के लिए जरूरी है कि ट्रिपल इंजन की सरकार हो। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने नगर के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ट्रिपल इंजन जरूर जोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें..पुणे-सोलापुर हाईवे पर चेकिंग के दौरान कार से मिले तीन करोड़…

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सपा, कांग्रेस और बसपा की सरकारों ने काफी दोहन किया। पिछली सरकारों ने कुछ काम नहीं किया। पिछले छह वर्षों पर प्रदेश के नगरीय जीवन में व्यापक बदलाव हुआ है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बन रहे नये भारत का अब यह नया उत्तर प्रदेश है। विदित हो कि निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर के साथ ही बांदा और चित्रकूट में भी चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कानपुर नगर निगम की विफलता का पंचनामा ‘हर जगह जाम ही जाम, बीमार करने वाली प्रदूषित हवा, गंदगी से भरी बदबूदार नालियां, हर जगह कूड़े के ढेर व जन सुविधाओं की खस्ता हालत है। इन पांच बिंदुओं पर अखिलेश यादव ने कानपुर नगर निगम पर निशाना साधा और नगरीय निकाय चुनाव को पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में साधने का प्रयास किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)