Home अवर्गीकृत सीएम योगी बोले-रेमडेसिवर और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर नजर रखें

सीएम योगी बोले-रेमडेसिवर और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर नजर रखें

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए उपयोगी रेमडेसिवर और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर सतत नजर रखी जाए। मुख्य सचिव कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाए। किसी भी जनपद के किसी भी अस्पताल में इन आवश्यक चीजों का अभाव न हो। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में कोविड मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हर दिन इस स्थिति की जनपदवार समीक्षा की जाए। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक जनपद में कोविड बेड, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित टीम-11 के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में अन्य जनपदों के मरीजों के आगमन को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूर्णतः कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाए। लखनऊ में टीएस मिश्र हॉस्पिटल, इंटीग्रल और हिन्द मेडिकल कॉलेज डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में तत्काल क्षमता विस्तार करें। अगले दो दिनों में यहां अतिरिक्त बेड्स उपलब्ध कराए जाएं।

यह भी पढ़ेंः चुनाव चिन्ह पर मुहर लगे मतपत्र देने के अफवाह पर ग्रामीणों…

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनावों में लगे कार्मिकों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन हो। मतदान कर्मियों के लिए मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। कोविड-19 के प्रसार के दृष्टिगत विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की वापसी संभावित है। सभी जनपदों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप क्वारंटीन सेंटर संचालित किए जाएं। क्वारंटीन सेंटरों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ भोजन-शयन आदि की उचित व्यवस्था की जाए।

Exit mobile version