सनातन धर्म विवाद में CM योगी बोले- जिसने भी दी चुनौती वो मिट गया..

8

yogi-adityanath

लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सनातन धर्म विवाद पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिसने भी सनातन धर्म को चुनौती दी, वह नष्ट हो गया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लग रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की उपलब्धियां कुछ लोगों को चौंका रही हैं और वे भारत, भारतीयता और इसकी सनातन परंपराओं पर उंगली उठाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि ऐसे लोग भूल गए हैं कि जब यह सनातन रावण के अहंकार से नष्ट नहीं हुआ, कंस की दहाड़ से नहीं डिगा और जब बाबर और औरंगजेब के अत्याचारों से भी इसका कुछ नहीं बिगड़ा तो कैसे इन तुच्छ शक्ति वाले परजीवी प्राणियों द्वारा नष्ट कर दिया जाएगा? उन्हें अपने कृत्य पर शर्म आनी चाहिए।

ये भी पढ़ें..श्रावण माह में भक्तों ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड, बाबा विश्वनाथ मंदिर…

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि की सनातन धर्म को लेकर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री योगी ने पूरे इंडिया गठबंधन पर हमला बोला और कहा कि सनातन धर्म शाष्वत है, ये लोग इसका कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जब भी विश्व में कोई संकट आता है तो सनातन धर्म ही आगे आकर लोगों की रक्षा और सुरक्षा के लिए कार्य करता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी दीं है। इससे पहले पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत अन्य जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)