‘किसी के साथ नहीं होगा अन्याय’, जनता दर्शन में CM योगी ने दिया आश्वासन

0
11

yogi-adityanath-janta-darshan

Janta Darshan: लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर जनता दर्शन में आम लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 200 से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। सीएम योगी ने फरियादियों को न्याय दिलाने का वादा किया तो बच्चों को दुलार और चॉकलेट भी दीं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक एवं संवेदनशीलता से सुनें और उनका त्वरित निस्तारण करें, ताकि किसी को परेशानी न हो। जरूरतमंदों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। जिन लोगों को इलाज के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है, उनके आकलन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। अगर कोई जमीन पर कब्जा कर रहा है या दबंगई कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पीड़ित की समस्या का उसकी संतुष्टि के अनुसार निष्पक्षतापूर्वक समाधान किया जाए।

ये भी पढ़ें..chandrayaan-3: विक्रम लैंडर से बाहर निकला रोवर ‘प्रज्ञान’, शुरू किया मूनवॉक,…

सीएम योगी खुद लोगों के बीच पहुंचे

मुख्यमंत्री ने 200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। वह खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश देने के साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करेगी। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के समक्ष कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। उन्हें आश्वासन दिया कि इलाज के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। सीएम ने राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निपटाने के निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)