सीएम योगी बोले-कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन करें, हतोत्साहित न करें

31

मथुराः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कोविड महामारी के प्रभाव व नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लेने मथुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन करें, हतोत्साहित न करें। वहीं, जनपदवासियों से अपील की है कि बीमारी छिपाएं नहीं, इलाज कराएं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में पिछले 12 दिनों के भीतर कोरोना केस में भारी गिरावट आई है। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को अनर्गल बयानबाजी से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स और कोविड के कार्यों में लगे लोगों को हतोत्साहित न करें, बल्कि उनका उत्साहवर्धन करें।

कोविड आंकड़े पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 2 लाख 04 हजार सक्रिय केस हैं। प्रदेश में अब तक 4 करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। एक दिन में 2 लाख 92 हजार टेस्ट किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की पहली लहर में एल-वन, एल-टू और एल-थ्री अस्पताल थे। पहली लहर में एक पॉजिटिव व्यक्ति एल-वन अस्पताल में ही ठीक हो जाता था। लेकिन दूसरी लहर में स्थिति बदली है। अब ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में बेड की संख्या बढ़ी है। ऑक्सीजन की सप्लाई में एयरफोर्स भी मदद कर रही है। सुरक्षा कवच के रूप में टीकाकरण अभियान चल रहा है। अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1 करोड़ 45 लाख नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ेंःरेडमी नोट 10-एस के साथ ही भारत में लॉन्च हुई नई…

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के मुफ्त में टीका लगा रही है। प्रदेश में 2 लाख 65 हजार और मथुरा में 36 हजार युवाओं को टीका लग चुका है। मथुरा में एक्टिव केसों की संख्या कम हो रही है। बीमारी से बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। बीमारी छुपाएं नहीं, बल्कि उपचार कराएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महामारी के खिलाफ हमें सामूहिक रूप से लड़ना होगा। कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, दो गज की दूरी का पालन करें।