Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी बोले-रामपुर में 147 भू-माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई

सीएम योगी बोले-रामपुर में 147 भू-माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत विरासत का देश है। हर हाल में दुनिया में सबसे प्राचीन विरासत को सुरक्षित और संरक्षित करने का दायित्व हम सब पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा देश एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उसी श्रृंखला का हिस्सा है कश्मीर में अनुच्छेद 370 का समाप्त होना और अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू होना। योगी के इतना कहते ही मौजूद जनसमूह उल्लासित हो उठा। जयश्रीराम के नारे से पूरी सभा गूंज उठी।

योगी ने कहा कि हमारे पर्व एवं त्यौहार इसी विरासत के हिस्से हैं लेकिन कुछ लोगों को यह अच्छा नहीं लगता है। उन्हीं लोगों ने रामपुर की विरासत को भी नष्ट करने का षड़यंत्र किया था। इसीलिए हम लोग यह कहने के लिए बार-बार आएंगे कि किसी भू माफिया को गरीबों, दलितों, व्यापारियों की सम्पत्ति पर कब्जा नहीं करने देंगे। आज रामपुर में हम लोग आए हैं। रामपुर विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बने। गरीब कल्याकारी योजना हो या फिर कानून व्यवस्था कायम करने की बात हो, सरकार ने इस दिशा में लगातार प्रयास किया है। अगर मैं केवल आपके रामपुर जिले की बात करूं तो पिछले साढ़े चार वर्ष के दौरान तीन हजार करोड़ योजनाओं की स्वीकृति अकेले राज्य सरकार ने की है। अकेले विलासपुर विधानसभा में लगभग 1700 करोड़ रुपये के कार्यों को आगे बढ़ाया गया है। 236 कार्य पूरे हो चुके हैं। स्वार में करीब 300 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू की गयी हैं। इनमें से 154 कार्यों को बिना भेदभाव के पूरा किया गया है। इसी तरह से सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुए कार्यों के बारे में विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिना भेदभाव के योजनाएं संचालित हो रही हैं उसी प्रकार सुरक्षा के मामले में भी किसी प्रकार का भेदभाव नहीं। यही सरकार की नीति रही है।

यह भी पढ़ें-यूपी के लिए ऐतिहासिक माह साबित होगा नवंबर व दिसंबर, कई…

उन्होंने कहा कि रामपुर जिले में 147 भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। इसके तहत 640 हेक्टेयर भूमि उनके कब्जे से मुक्ति दिलाने में मदद मिली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में दो लाख 64 हजार 500 से अधिक किसान भाइयों को लगभग 391 करोड़ रुपये अबतक उनके बैंक खाते में आ चुके हैं। फसल ऋण मोचन के तहत 366 करोड़ 72 लाख उपलब्ध करवाए गए। यही नहीं, रामपुर का किसान मेहनती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की चीनी मिल का पुनरुद्धार किया जाएगा। भाजपा सरकार में जाति, मजहब और चेहरा देख कर योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने जिले की उन योजनाओं का जिक्र किया जो पूरी हो गई हैं। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या भी बताई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version