spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियां का लिया...

Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियां का लिया जायजा, संतों से की मुलाकात

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज दौरे के पर पहुंची यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही सभी अखाड़ों के संतों से मुलाकात की। मेला प्राधिकरण कार्यालय में संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसका समाधान करने का उन्होंने आश्वासन दिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि आज हमारे 13 अखाड़ों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक काफी सार्थक रही। मुख्यमंत्री योगी ने सभी संतों को आश्वासन दिया है कि महाकुंभ में बेहतर प्रबंधन किया जाएगा। वह स्वयं एक संत हैं और सभी संत उनका बहुत सम्मान करते हैं।

Maha Kumbh 2025 : भव्य और दिव्य होगा महाकुंभ

सीएम योगी ने कहा कि इस बार महाकुंभ भव्य और दिव्य होना चाहिए। इसके लिए संत समाज पूरा सहयोग करेगा। यहां के मेला अधिकारी काफी अनुभवी व्यक्ति हैं। उनकी देखरेख में 2019 में महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ था। छोटे-छोटे नालों का पानी गंगा में चला जाता है। CM योगी ने इसे ठीक करने का आश्वासन दिया है।

निर्मल अखाड़े के सचिव रविंद्र शास्त्री ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया है कि शहर और मेला मैदान में अधूरे काम जल्द से जल्द पूरे किए जाएं। कैंप तो लग गए हैं, लेकिन पुल और सड़कें बनकर तैयार नहीं हैं। उन्होंने जल्द ही सभी अधूरे काम पूरे कराने का आश्वासन दिया है। इस बार महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक स्वस्थ महाकुंभ की योजना को साकार करने के लिए मेला क्षेत्र में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

ये भी पढ़ेंः- Maharashtra: 173 विधानसभा सदस्यों ने ली विधायक पद की शपथ

Maha Kumbh 2025 : 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

सनातन संस्कृति के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। स्वच्छ और स्वस्थ महाकुंभ की सीएम योगी की मंशा के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र को पूरी तरह से ओडीएफ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी योजना के तहत मेला क्षेत्र में रिकॉर्ड 1,50,000 शौचालय बनाए जा रहे हैं। मेला क्षेत्र के शौचालयों से निकलने वाले मैल का निपटान जल निगम, नगरी द्वारा नैनी, झूंसी के 3 अस्थायी और स्थायी एसटीपी और अरैल के फेकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की मदद से किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें