उत्तर प्रदेश राजनीति

सीएम योगी ने कहा- यूपीए सरकार में हुआ था आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास

blog_image_6630c0cb44e07

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर पिछड़ों और पिछड़ों के आरक्षण में सेंध लगाकर धर्म के आधार पर एक वर्ग विशेष को आरक्षण देने की कांग्रेस, सपा और इंडिया गठबंधन की मंशा को देश की जनता सफल नहीं होने देगी। भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर किसी भी प्रकार के आरक्षण के विरोध में है क्योंकि धर्म के आधार पर भारत के विभाजन का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा है। बीजेपी एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण के लाभ के पक्ष में है।

कांग्रेस ने कभी नहीं सुनी जनता की बात

मुख्यमंत्री योगी मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन से जुड़े दलों के इतिहास के बारे में हर व्यक्ति जानता है। कांग्रेस का इतिहास बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान का गला घोंटने का रहा है।

उन्होंने कहा कि देश का संविधान 1950 में लागू हुआ और कांग्रेस ने अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने समेत लगातार संविधान को अपने तरीके से इस्तेमाल करने का प्रयास किया। जनता का शासन जनता के लिए है, जनभावनाओं का सम्मान होना चाहिए, कांग्रेस ने कभी यह समझने की कोशिश नहीं की।

लोग आपातकाल के अत्याचारों और यूपीए सरकार के पापों को नहीं भूले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की जनता आज भी आपातकाल को नहीं भूली है। यह देश के संविधान का गला घोंटने जैसा भी था। इसके साथ ही देश की जनता को वो पाप भी याद हैं जो कांग्रेस ने यूपीए सरकार के दौरान किये थे। तब यूपीए सरकार में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस की सहयोगी थीं।

कांग्रेस पहले ही रच चुकी है रंगनाथ और सच्चर कमेटी के जरिए धर्म के आधार पर आरक्षण की साजिश

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देशभर में जस्टिस रंगनाथ मिश्र कमेटी और सच्चर कमेटी बनाकर और संविधान विरोधी काम करके अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारों पर डाका डालने की कोशिश की थी। तब कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कुत्सित प्रयास किया था। तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मंशा तुष्टिकरण के नाम पर 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण में से 6 प्रतिशत कम करने की थी।

इसी प्रकार सच्चर कमेटी के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण में सेंध लगाकर मुस्लिम समाज की कुछ जातियों को इसमें शामिल करने का प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कड़े विरोध के कारण तत्कालीन कांग्रेस सरकार की मंशा पूरी नहीं हो सकी। वरना इसी यूपीए सरकार में कांग्रेस पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देकर ओबीसी और एससी-एसटी के आरक्षण में सेंध लगा देती।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी आरक्षण में सेंध लगाकर धर्म के आधार पर आरक्षण देना शुरू कर दिया है। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।

यह भी पढ़ेंः-  अपना प्रचंड रूप दिखाएगी गर्मी, मई में शुरू होगा नौतपा

भाजपा भारत के संविधान को मानती है सर्वोच्च 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर और सभी संविधान निर्माताओं का पूरा सम्मान करती है। भाजपा भारत के संविधान को सर्वोच्च मानते हुए संविधान निर्माताओं की मंशा के अनुरूप अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने की पक्षधर है। भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने बाबा साहेब अम्बेडकर के मूल्यों और आदर्शों का पूरा सम्मान किया है। पंचतीर्थों का निर्माण किया गया है। वर्ष 2025 को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाने का विचार हमारे संकल्प पत्र में शामिल किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें