CM Yogi Delhi: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) और मिजोरम के गवर्नर जनरल वीके सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) के लिए उन्हें निमंत्रण भी दिया।
CM Yogi ने भेंट किया महाकुंभ 2025 का प्रतीक चिह्न और कलश
इस अवसर पर सीएम योगी ने सभी गणमान्यों को आमंत्रण पत्र के साथ ही Mahakumbh 2025 का प्रतीक चिह्न, कलश, महाकुंभ से संबंधित साहित्य और नए साल का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की। इन सभी गणमान्य लोगों को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने वाले महाकुंभ का न्योता देने के लिए मुख्यमंत्री योगी खुद शनिवार को दिल्ली में थे।
CM Yogi Delhi: भाजपा के सीनियर नेताओं से की शिष्टाचार भेंट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मिजोरम के गवर्नर जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह को यूपी हाउस में शिष्टाचार भेंट कर न्योता दिया। इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और उन्हें Mahakumbh 2025 में आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने उनके सरकारी आवास पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः- PM Modi-D Gukesh: पीएम मोदी ने की डी गुकेश से मुलाकात, विश्व विजेता बनने पर बधाई दी
CM Yogi ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी नेताओं से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की और अपना बहुमूल्य समय देने के लिए उनका आभार भी जताया। गौरतलब है कि महाकुंभ शुरू होने में अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं। सीएम योगी की इच्छा के मुताबिक योगी सरकार के मंत्री अलग-अलग राज्यों में जाकर वहां के गणमान्य और आम लोगों को महाकुंभ का निमंत्रण दे रहे हैं।