14 सितंबर को पीएम मोदी के दौरे से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी

115

अलीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितम्बर को अलीगढ़ में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। हाथरस के कस्बा मुरसान में जन्मे राजा महेंद्र प्रताप ने देश की आजादी के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी आजादी का बिगुल फूंका। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद पहुंचे। इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों संग बैठक की व सभास्थल का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अलीगढ़ कमिश्नरी के लिए खुशखबरी है। 14 सितंबर को पीएम मोदी अलीगढ़ आएंगे। राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। यूनिवर्सिटी अलीगढ़ के साथ क्षेत्र के जिलों हाथरस, एटा, कासगंज के महाविद्यालयों को जोड़ेगा। यह यूनिवर्सिटी विकास की धुरी बनेगा। अलीगढ़ में हार्डवेयर के साथ रक्षा हथियार भी बनेंगे। बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेंगे। सीएम ने पीएम का कार्यक्रम स्थल देखा। मॉडल देखने के दौरान उन्होंने सुझाव भी दिए। इसके बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर लीं थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के दौरान जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी रखी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर श्वान दस्ता तैनात रहेगा, जो विस्फोटक सामग्री का पता लगाने में सक्षम होगा। इसके अलावा कैमरों से निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थ को याद कर भावुक हुए विद्युत जामवाल, बोले- मैंने शुक्ला…

इस दौरान उनके साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रभारी मंत्री सुरेश राणा, अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी आदि मौजूद रहे। राजा महेंद्र प्रताप ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, लेखक, क्रांतिकारी और समाज सुधारक के रूप में जाने- जाने वाले राजा महेंद्र प्रताप ने अफगानिस्तान में जाकर भारत के लिए अस्थाई सरकार की घोषणा की व स्वयं राष्ट्रपति बने। राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने आजाद हिन्द फौज का भी गठन किया था। राजाओं के ठाठ-बाट छोड़कर देश की आजादी को उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया बाद में भारत सरकार ने उनका डाक टिकट जारी किया। वे संसद सदस्य भी रहे। उनके नाम से विश्वविद्यालय का शिलान्यास पीएम करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)