Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने कहा- बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को...

सीएम योगी ने कहा- बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को यमराज भी नहीं बचा सकते

CM Yogi-priority-safety-of-daughters

बलियाः बलिया में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि अगर कोई प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा से समझौता करेगा तो यमराज भी उसे नहीं बचा पाएंगे। उसकी दुर्गति होनी निश्चित है। सीएम शुक्रवार को बांसडीह क्षेत्र के पिंडहरा में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में 129 करोड़ रुपये की 35 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

महिला आरक्षण से मिलेगा लाभ

सीएम योगी ने संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक को महिलाओं के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि अब विधानसभा में महिला आरक्षण की सुविधा मिलेगी तो बलिया की महिलाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों से बातचीत भी की। इसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बलिया बलिदानों की भूमि है। यहां की मिट्टी से दुनिया प्रेरणा लेती है। 1942 में इसने खुद को आजाद कराया। उन्होंने मंगल पांडे और चित्तू पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बलिया का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।

किसानों पर खास फोकस

उन्होंने दावा किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर और बलिया को सबसे अच्छी कनेक्टिविटी मिली है। अब बलिया के रास्ते गंगा में जलमार्ग बनाया जा रहा है। यहां से सरयू और गंगा तक बड़े स्टीमर चलेंगे। इससे किसानों की उपज के लिए बड़े बाजार उपलब्ध होंगे। प्रमुख जलमार्गों के निर्माण से यहां रोजगार पैदा होगा। उन्होंने ऐलान किया कि हम बलिया से सरयू में अयोध्या तक अंतर्देशीय जलमार्ग अपनाएंगे। इससे बलिया और पूर्वाचल के अन्य जिलों को भी फायदा होगा।

यह भी पढ़ेंः-नेपाल ने किया बड़ा कमाल, 10 साल बाद T20 World Cup 2024 के लिए किया क्वालिफाई

इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, सांसद रविंदर कुशवाहा, विधायक केतकी सिंह, एमएलसी रविशंकर सिंह, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी और जिलाध्यक्ष संजय यादव आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता गोरक्ष प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और संचालन अनिता सहगल वसुंधरा ने किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें