निकाय चुनाव के प्रचार से पहले सीएम योगी ने किया रूद्राभिषेक, विश्व कल्याण के लिए की प्रार्थना

0
6

cm-yogi-adityanath-in-gorakhpur

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से माहौल बनाने के लिए अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर शनिवार को रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने देवाधिदेव भगवान शिव से संपूर्ण विश्व के कल्याण, उद्धार, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही।

आवास से निकलने के बाद उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में पहुंचकर विधि-विधान के साथ बाबा की पूजा-अर्चना की। उसके बाद मुख्यमंत्री अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर गए। जहां उन्होंने अपनी गुरू का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए। सीएम योगी गोशाला भी पहुंचे और वहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया। फिर उन्होंने अपने पालतू कुत्ते गुल्लू को बिस्किट खिलाने के साथ ही उसे दुलारा। फिर मुख्यमंत्री योगी रुद्राभिषेक के लिए अपने आवास के शक्तिपीठ पहुंचे।

ये भी पढ़ें..PBKS vs LSG: हाईवोल्टेज मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब को धोया,…

गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया एवं वाराणसी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर, उत्तरी गोरखपुर में व्यापारी सम्मेलन में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद मंडी समिति धनवा, धनजी पेट्रोल टंकी के सामने महराजगंज तथा दोपहर एक बजे उदित नारायण डिग्री कालेज, पडरौना, कुशीनगर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद सीएम राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया तथा सरोजा पैलेस पिपलानी, कटरा वाराणसी में प्रबुद्धवर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)