Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने परंपरागत ढंग से किया कन्या पूजन, प्रसन्नचित्त बच्चे बोले-‘योगी...

सीएम योगी ने परंपरागत ढंग से किया कन्या पूजन, प्रसन्नचित्त बच्चे बोले-‘योगी बाबा बहुत अच्छे हैं’

गोरखपुरः प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को कन्याओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया। गोरखनाथ मंदिर के न्यू हाल में सीएम योगी ने नौ कन्याओं के पांव पखारे, चंदन रोली के टीके के लगाए और स्वयं भोजन भी कराया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के नवनिर्मित अन्न क्षेत्र (भवन) में पूरे विधि-विधान व परंपरागत ढंग से कन्या पूजन किया। मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं, एक बटुक भैरव के पांव पखारे। इनका पहले पूजा-अर्चना किया, फिर अपने हाथों से भोजन कराया।

इसके पश्चात् उन्हें दक्षिणा देकर विदाई दी। मंदिर में पहुंची अन्य कन्याओं को भी उसी श्रद्धाभाव से योगी आदित्यनाथ ने भोजन कराया और उन्हें भी विदाई दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति है। इसीलिए नवरात्र के नवें दिन कन्या पूजन का विधान है। गौरतलब है कि कन्या पूजन का समय दोपहर 12 बजे निर्धारित था। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले आमंत्रित कन्याएं पूजन स्थल पर पहुंच चुकी थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारी-बारी से नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव को खड़ा कर थार में लिए गए शुद्ध जल से उनका पांव पखारा।

यह भी पढ़ें-IPL में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टी20 विश्व कप में नहीं…

टीका लगाकर चुनरी ओढ़ाई और आरती उतारी। पूजन के बाद कन्याओं को भोजन कराने का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी कन्याओं को उनकी थाली में अपने हाथों से भोजन परोसा। वे उनसे पूछ-पूछकर विनम्र भाव से भोजन कराते रहे। वे बच्चों को दुलराते भी रहे। भोजन के बाद मुख्यमंत्री ने सभी कन्याओं की अपने हाथ से दक्षिणा देकर सम्मान के साथ विदा किया। मुख्यमंत्री से पूजाकर बच्चे प्रसन्न नजर आए। कुछ ने तो प्रतिक्रिया भी दी। बोले, योगी बाबा बहुत अच्छे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें