सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि, बोले-उनका जीवन भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा

36

लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने एक बयान में वाजपेयी को उत्कृष्ट वक्ता, लोकप्रिय नेता और राजनीति में लोकतांत्रिक मूल्यों को फिर से स्थापित करने वाले व्यक्ति कहा। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।

मुख्यमंत्री ने स्व. वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर नवनिर्मित लोक भवन में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, आशुतोष टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख तथा मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने लोकभवन में स्व. वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान दो मिनट मौन रहकर उनको श्रद्धांजलि दी गयी।

यह भी पढ़ें-शिकंजी में थूकने को लेकर बवाल, पथराव, कई घायल

इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में वन कैट प्ले ‘मेरी यात्रा, अटल यात्रा’ का मंचन किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल की पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पथ प्रदर्शक, महान राष्ट्रवादी, भारत में विकास और सुशासन के युग की शुरुआत करने वाले, जन-जन के प्रिय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)