Hamas-Israel युद्ध पर CM योगी सख्त, भारत के रुख के खिलाफ बोला तो खैर नहीं…

0
14

Yogi-Adityanath

Israel-Hamas war- लखनऊः इजरायल और फिलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रहा युद्ध और तेज हो गया है। हमास और इजराइल के जंग का असर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है। दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में कुछ लोगों ने फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में मार्च निकाला था, जिसे लेकर अब योगी सरकार ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने इन दिनों वैश्विक स्तर पर चल रहे इजराइल-फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार के विचारों के विपरीत कोई भी बयान या गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

दरअसल नवरात्रि और आने वाले त्योहारों को लेकर सीएम योगी (उत्तर प्रदेश ) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस कप्तानों से संवाद करते हुए कहा कि सोशल मीडिया हो या धार्मिक स्थल, कहीं से भी किसी भी तरह का कोई उन्मादी बयान जारी नहीं होना चाहिए। यदि कोई ऐसा करने का कुत्सित प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें..Operation Ajay: ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल से 212 भारतीयों की हुई वतन वापसी

अलीगढ़ में फ़िलिस्तीन के समर्थन में निकाला गया था मार्च

बता दें कि पिछले हफ्ते इजरायली सेना और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से देश के ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर दो गुटों में बंट गए हैं। ज्यादातर लोग इजराइल पर भारत सरकार के रुख के साथ हैं जबकि कुछ लोगों ने हमास जैसे आतंकी संगठनों के हमले का समर्थन किया है। इसी क्रम में 9 अक्टूबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में कैंपस में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने वी स्टैंड फिलिस्तीन के साथ धार्मिक नारे भी लगाए।

एएमयू छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में धार्मिक नारे लगाए और अल्लाह हूं अकबर के नारे लगाए। इस दौरान उनके हाथों में वी स्टैंड विद फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड विद फिलिस्तीन के पोस्टर थे। दरअसल, पीएम मोदी ने इजराइल पर हमास के हमले का विरोध करते हुए इजराइल का समर्थन किया है। इसके अलावा भारत के दो शहरों चेन्नई और कोलकाता में इजराइल के विरोध में प्रदर्शन किए गए हैं।

त्योहारों पर अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की करेंगे कोशिश

योगी ने कहा कि आने वाले दिनों में शारदीय नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दशहरा, दिवाली, छठ आदि त्योहारों को हर्ष, उल्लास और सौहार्द के साथ मनाने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिपाही से लेकर पुलिस के आलाधिकारी सड़क पर उतरे। त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस को अलर्ट रहना होगा। आम आदमी को उसकी सुनिश्चित सुरक्षा के लिए पूरा भरोसा दिलाना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)