उत्तर प्रदेश Featured

CM Yogi ने कहा- जन समस्या समाधान में कोताही बर्दाश्त नहीं

CM Yogi Negligence solving public problems   CM Yogi, गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आये लोगों से मुलाकात की। इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाया जाना चाहिए। उसकी समस्याओं का समाधान कर उसे संतुष्ट करें। कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निस्तारण के निर्देश

जनता दर्शन के दौरान गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों के बीच सीएम योगी खुद पहुंचे। समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात की। आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को भेजा गया। शीघ्र एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिये। यह भी आश्वासन दिया गया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इलाज का दिया आश्वासन

उन्होंने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों और कमजोरों को उजाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए पीड़ितों को मुख्यमंत्री योगी ने इलाज के लिए सरकार की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया। इलाज संबंधी प्राक्कलन प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा कर सरकार को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। यह भी पढ़ेंः-Aman Singh murder case: हत्यारे की हुई पहचान, कार्यवाही में जुटी पुलिस उन्होंने राजस्व एवं पुलिस से संबंधित मामलों को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। संवेदनशील व्यवहार अपनाकर हर पीड़ित की मदद की जानी चाहिए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)