प्रदेश उत्तर प्रदेश

छह नगर निगमों के महापौर से CM योगी ने की मुलाकात, शहर के विकास को दी ये सलाह

cm-yogi-adityanath लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर यूपी के नगरीय निकाय चुनावों के बाद छह नगर निगमों के महापौरों ने शुक्रवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी ने चुनाव में जीतने पर सभी महापौरों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के विजन ’आत्मनिर्भर भारत’ की तर्ज पर हर महापौर को अपने-अपने नगर निगमों को भी आत्मनिर्भर बनाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी ने सभी जनप्रतिनिधियों से शहर के विकास को लेकर कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि कूड़ा प्रबंधन, अंडरग्राउंड कैबलिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे मुद्दे पर काम करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने सरकार की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग देने का भरासा भी दिलाया। मुख्यमंत्री ने जिलों में अवैध पार्किंग स्टैंड हटाकर उनकी वैकल्पिक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी महापौर को सक्रिय और सजग रहने के लिए कहा। ये भी पढ़ें..मेदिनीपुर ब्लास्ट में मुख्य आरोपी भानु बाग की मौत, ओडिशा के... मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में जीते सभी महापौर जनता से किये सभी वादों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करें और अपने-अपने क्षेत्र का विकास करें। विदित हो कि यूपी में हाल में ही सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 17 नगर निगमों में जीत दर्ज की है। विपक्षी दलों का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुला है। ऐसे में भाजपा पर मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की बड़ी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री से मिलने वाले महापौरों में बरेली, कानपुर, मुरादाबाद, वाराणसी सहारनपुर और फिरोजाबाद के मेयर शामिल रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)