मथुराः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वृंदावन नगरी पहुंचे और बांकेबिहारी के दर्शन किए। सीएम उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा हरिद्वार कुंभ से पूर्व वैष्णव बैठक मेले का ध्वजारोहण करने के बाद अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रज के प्रख्यात संत देवरहा बाबा की स्मृति में स्थापित घाट का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 190 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे।
मथुरा जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने यहां सबसे पहले श्रीबांके बिहारी के दर्शन किए। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वे स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आश्रम पहुंचे। इसके बाद पर्यटन सुविधा केंद्र पर संतों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री पर्यटन सुविधा केंद्र पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बोर्ड में करीब 190 करोड़ रुपये की नवीन योजनाओं को स्वीकृति दी जानी है। करीब एक घंटे की इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी संत विजय कौशल के आश्रम जाएंगे।
यह भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला नजरबंद, मेहबूबा को पुलवामा जाने की…
आश्रम से कुंभ मेला स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनसभा को संबोधन करेंगे। यहां विनोद बाबा से मुलाकात के बाद नवनिर्मित यमुना घाट पर यमुना की आरती करेंगे। मुख्यमंत्री गीता मनीषी संत ज्ञानानंद महाराज से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण कृपाधाम में भोजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरा खाका तैयार किया गया है। लगभग 5 घंटे के कार्यक्रम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।