प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, दिया न्याय दिलाने का भरोसा

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में सीएम योगी ने सभी की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। जमीन और मारपीट से जुड़े मामलों के अलावा जनहित और जनकल्याण से जुड़ी समस्याएं भी थीं। जनता दर्शन कार्यक्रम में कई लोग अपनों के इलाज में आ रही आर्थिक दिक्कतों को दूर करने की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी खुद कुर्सी पर बैठे सभी लोगों के पास पहुंचे और उनके हाथों से आवेदन पत्र लिया और अधिकारियों को संबंधित समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को जल्द ही समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बीमारों के इलाज में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए आर्थिक सहायता प्राप्त करने और इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी करने की भी बात कही।

पुश्तैनी मकान की छत नहीं बनाने दे रहे सीएम साहब!

बस्ती जगदीशपुर से आए स्वर्गीय कन्हैया प्रजापति के 22 वर्षीय पुत्र शिव कुमार प्रजापति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई कि उनके गांव के मेहदी हुसैन उन्हें उनके पुश्तैनी मकान की छत नहीं बनाने दे रहे हैं। शिव कुमार ने बताया कि वे दो भाई हैं। बचपन में ही माता-पिता की मृत्यु हो जाने के कारण दोनों भाई अक्सर काम के सिलसिले में गाँव से बाहर रहते हैं। किसी तरह जर्जर हो चुके पुश्तैनी मकान को तोड़कर पिछले तीन साल में चार कमरों की दीवारें खड़ी कर दी हैं। अब जब छत बनाने जा रहे मेहदी हुसैन जबरन निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। यह भी पढ़ेंः-डेथ स्टंट पर लोगों ने सुनाई खरी खोटी तो अपने बचाव में बोलीं Poonam Pandey वे उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। जबकि बाउड्रीवाल भी हमारी पुश्तैनी आबादी की जमीन पर है। गांव के लोग हमारा समर्थन करते हैं, लेकिन डर के मारे कुछ नहीं कहते। घर नहीं होने के कारण हम दोनों भाइयों की शादी नहीं हो पा रही है। कृपया आवास निर्माण में सहयोग के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)