Home उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण के...

सीएम योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, निस्तारण के दिये निर्देश

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दरबार लगाया। दूर-दूर से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और त्वरित गति से निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवाश्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। वहां रखी कुर्सियों पर बैठे एक-एक फरियादी से मुलाकात की।

उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर होने वाली परेशानियों के साथ समस्या निस्तारण में आने वाली कठिनाईयों को भी जानने का प्रयास किया। सोमवार को लगे जनता दरबार में प्रदेश के अनेक क्षेत्रों से फरियादी आये थे। फरियादियों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के समस्याग्रस्त लोग भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-राहतः कोरोना की पकड़ हो रही कमजोर, बीते 24 घंटों में…

फरियादियों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद सीएम अधिकारियों से मुखातिब हुए और एक-एक समस्या का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीजी अखिल कुमार, जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, एसएसपी डॉ विपिन ताडा समेत अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version