Home उत्तर प्रदेश CM योगी ने सुनीं जनता की फरियादें, अफसरों को दिये निस्तारण के...

CM योगी ने सुनीं जनता की फरियादें, अफसरों को दिये निस्तारण के निर्देश

cm-yogi-aditynath-janta-darshan

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की फरियादें सुनीं। उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिए। वहीं मां के साथ वहां पहुंचे बच्चों को भी सीएम योगी ने दुलारा और चॉकलेट देकर उन्हें पढ़ने-लिखने और आगे बढ़ने की सीख दी।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद एक-एक शिकायतकर्ता के पास पहुंचे और उनके हाथों से शिकायती पत्र लिए। उन्होंने ध्यान से पढ़ने के बाद शिकायतकर्ताओं से समस्या से जुड़े सवाल भी पूछे। इसके बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायती पत्रों का त्वरित और विवेकपूर्ण तरीके से निस्तारण करने का आदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे पीड़ितों की मदद के लिए तैयार रहें और जनकल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने में कोताही न बरतें। अगर कोई समस्या है तो उसे ढूंढे और समस्या का समाधान करें।

ये भी पढ़ें..भेष बदलकर घूम रहा था 25 लाख का इनामी PLFI सरगना,…

उन्होंने अफसरों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जानबूझकर किसी भी प्रकरण को लंबित रखा गया तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version