गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया। उन्होंने दूर-दराज से आई जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को उनके निस्तारण के आदेश दिये।
गोरखपुर दौरे पर शनिवार को मुख्यमंत्री ने अपनी दिनचर्या की शुरूआत पूजा-पाठ, गो-सेवा और गुरुओं के आशीर्वाद लेने से की। इसके बाद वे हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार में पहुंचे और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और उनके निस्तारण का आदेश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक फरियादी की बात को बहुत ध्यान से सुना और समस्याओं की गहनता से समझा।
यह भी पढ़ें-हैप्पी बर्थडेः गली-गली घूम पेन बेचने से लेकर कॉमेडी के बादशाह…
हर एक समस्या सुनने के बाद वे संबंधित अधिकारी को बुलाते रहे और आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। कुछ मामलों में सीधा कार्रवाई का निर्देश भी दिया। जिन अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया, उनमें एडीजी, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी के अलावा अन्य संबंधित जिलास्तरीय अधिकारी शामिल रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)