प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सीएम योगी ने जारी किये आदेश, कहा-रोजाना 10 बजे से दो घंटे जनता की समस्याएं सुनें बड़े अफसर

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अफसरों को कड़ा आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि शासन के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी नियमित रुप से सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुबह दस बजे से कार्यालय में बैठकर कम से कम दो घंटे जनसुनवाई करें और लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनें और उनका समय पर निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने यह आदेश फील्ड में काम करने वाले अधिकारियों के लिए भी दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय इस आदेश की मॉनिटरिंग करेगा।

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जूझने के साथ ही प्रदेश की योगी सरकार जनता की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कई दिनों से बंद रहे जनता दर्शन कार्यक्रम का फिर से शुभारंभ किया और स्वयं रोजाना अपने सरकारी आवास पर जनता की समस्याओं को सुनते हैं। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को रोजाना दो घंटे जनता की समस्याओं को सुनने के निर्देश दिये हैं।