spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी में सीएम योगी ने बीएचयू में डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का...

वाराणसी में सीएम योगी ने बीएचयू में डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

वाराणसीः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वाराणसी में कोविड वायरस पर नियंत्रण की तैयारियोें के साथ बीएचयू के खेल मैदान में तैयार डीआरडीओ के कोविड अस्पताल का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्थाई अस्पताल का निरीक्षण कर डीआरडीओ के अफसरों से विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद बीएचयू सभागार में वाराणसी जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

इसके अलावा वाराणसी मंडल के अन्य जिलों के अधिकारियों से वर्चुअल माध्यम से बात करेंगे। इसके पहले एक दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री का वाराणसी में जिले के अफसरों के साथ भाजपा विधायकों और पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंःपीएम मोदी ने चार राज्यों के सीएम से की बात, हरसंभव…

बता दें कि बीएचयू के खेल मैदान में डीआरडीओ की मदद से बने 750 बेड के अस्पताल लखनऊ के बाद प्रदेश का दूसरा कोविड अस्पताल है। जहां कोरोना के गम्भीर मरीजों का इलाज होगा। अस्पताल का काम लगभग पूरा हो गया है। माना जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार से यहां मरीजों की भर्ती भी शुरू हो जाएगी। ये अस्पताल बनारस घराने के रत्न पद्म भूषण पंडित राजन मिश्र के नाम पर समर्पित है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें