spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण, कहा-कोविड हॉस्पिटल में तैयार...

सीएम योगी ने किया टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण, कहा-कोविड हॉस्पिटल में तैयार हो ‘पोस्ट कोविड वार्ड’

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दो टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। हाईकोर्ट के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने हाईकोर्ट को कोविड हॉस्पिटल देने की बात की। मुख्यमंत्री को एएजी विनोद शाही ने खाली पड़ी हाईकोर्ट डिस्पेंसरी को कोविड हॉस्पिटल बनाने का सुझाव दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुये शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा। जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने आज ही प्रस्ताव भेजने के लिए मातहतों को आदेशित कर दिया है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने सूचना निदेशालय में टीकाकरण केंद्र पर भी जानकारी ली।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में ‘पोस्ट कोविड वार्ड’ तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए सख्त हिदायत दी है। वे मंगलवार को टीम-09 के साथ बैठक में कोविड प्रबंधन की तैयारियों की जायजा ले रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि कोविड संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके कुछ लोगों को अभी भी चिकित्सकीय निगरानी की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में कोविड उपचार के साथ-साथ पोस्ट कोविड मेडिकल समस्याओं के ट्रीटमेंट के लिए व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड मरीजों के चिकित्सकीय उपचार के साथ-साथ भोजन के लिए भी समुचित प्रबन्ध किए जाएं।

यह भी पढ़ेंःचोट लगने के बाद डाॅक्टरों की आराम करने सलाह के बावजूद…

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के संबंध में नीति जारी कर दी गई है। इच्छुक संस्थाओं को सरकार की ओर से सभी जरूरी प्रोत्साहन दिए जाएंगे। पीएम केयर्स, राज्य सरकार और सीएसआर के माध्यम से स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता यथाशीघ्र प्रारम्भ की जाए। मुख्य सचिव स्तर से इसकी दैनिक समीक्षा हो। योगी ने ब्लैक फंगस की दवा के लिए भारत सरकार को पत्र भेजने के लिए टीम को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मांग पत्र भेजते समय प्रदेश की कुल आबादी और मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखा जाए। वहीं, सभी मेडिकल काॅलेजों में 100 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) वाॅर्ड तैयार करने को कहा। उन्होंन कहा कि महिलाओं और बच्चों के लिए लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल को मदर एंड चाइल्ड कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार कराया जाए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें