CM योगी ने 05 करोड़ पौधरोपण का किया शुभारंभ, बोले- ‘प्रकृति सुरक्षित रहेगी तो ईश्वर की कृपा बनी रहेगी’

7

cm-yogi-plantation

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण जन अभियान-2023 के तहत 05 करोड़ पौध रोपण का शुभारम्भ किया। इस दौरान गोमती तट (झूलेलाल वाटिका के निकट) अमृत वाटिका में वृक्षारोपण एवं अमृत स्तम्भ का लोकार्पण भी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब प्रकृति सुरक्षित रहेगी तो ईश्वर की कृपा भी बनी रहेगी और हम आपदा से भी बच जायेंगे। ये हरे-भरे वृक्ष हम सबको प्रकृति और ईश्वर से जोड़ने का माध्यम बनेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय मनीषा का दृष्टिकोण क्या रहा होगा। भारत ने इसे प्राचीन काल से ही मान्यता दी है, हरिशंकरी के रूप में तीन पवित्र वृक्ष (पीपल, पाकड़ और बरगद) भी जोड़े गए। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तीन पौधे (आम-नीम व एक अन्य पौधा) लगाये। नक्षत्र वाटिका यानी 27 नक्षत्र व नवग्रह वाटिका 09 ग्रहों के नाम पर भी वृक्ष हैं। यह भारत की गौरवशाली परंपरा है। अमृत वाटिका हमें देश की आजादी के शताब्दी वर्ष में एक नये संकल्प से जुड़ने का आह्वान कर रही है।

प्रकृति से खिलवाड़ का परिणाम भुगतना पड़ेगा

सीएम योगी ने कहा कि एक माह के भीतर देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण जान-माल की व्यापक क्षति हुई है। जब भी आप प्रकृति के साथ खिलवाड़ करेंगे तो इसके दुष्प्रभावों से बच नहीं पाएंगे। कल फिर हिमाचल और उत्तराखंड में हमने कुदरत का तांडव देखा है। अमृत वाटिका एक अच्छा प्रयास है। अमृत वाटिका के बहाने ही सही, हमें पर्यावरण बचाने के नए संकल्प से जुड़ने का अवसर मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस अमृत काल के प्रथम वर्ष 09 से 30 अगस्त के बीच अगस्त क्रांति दिवस पर प्रत्येक भारतवासी से कुछ संकल्प लेने का आह्वान किया था। इसी क्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मेरी माटी-मेरा देश, माटी को प्रणाम, वीरों को प्रणाम कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह मेरा सौभाग्य है कि 09 अगस्त की तारीख स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी तारीखों में से एक है, जब हम सभी को काकोरी ट्रेन एक्शन के संगठन से जुड़ने का अवसर मिला था। 09 अगस्त को मुझे काकोरी से “माटी को सलाम-वीरों को सलाम“ कार्यक्रम की शुरुआत करने का अवसर मिला।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फहराया तिरंगा, लोकतंत्र व संविधान को…

मुख्यमंत्री योगी ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पंच प्राण की बात की थी। प्रधानमंत्री ने संविधान को अपनाने की तिथि 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इस दौरान विधानमंडल में नागरिक कर्तव्यों पर चर्चा की गयी। प्रत्येक नागरिक का देश और समाज के प्रति क्या कर्तव्य है? आप जिस क्षेत्र में काम कर रहे हैं, यदि आप अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर रहे हैं तो यह मातृभूमि के प्रति श्रद्धांजलि है। पंच प्राण नये उत्साह और उमंग से जुड़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। उसी का परिणाम है कि अमृत वाटिका कर्तव्यों के प्रति अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शृंखला का एक हिस्सा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)