Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशतालिबान समर्थकों पर सीएम योगी ने किया करारा प्रहार, कहा- वहां की...

तालिबान समर्थकों पर सीएम योगी ने किया करारा प्रहार, कहा- वहां की औरतों व बच्चों के बारे में सोंचे

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालिबान के समर्थकों पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि ऐसे लोग जरा वहां की महिलाओं और बच्चों के बारे में सोंचे। उन्होंने कहा कि जो लोग आज तालिबान का समर्थन कर रहे हैं, वे ही पहले दुर्दान्त माफियाओं को भी संरक्षण देते थे। मुख्यमंत्री गुरुवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े चार वर्षों में कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है। दरअसल विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया था। महिलाओं और युवाओं के मुद्दों पर भी सरकार की खिंचाई की थी।

चर्चा के अंत में मुख्यमंत्री योगी जब सरकार की तरफ से जवाब देने को खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थिति अब बदल गई है। दुर्दान्त माफियाओं के पीछे अब बुलडोजर चलता है। उन्होंने कहा कि अब यहां माफियाओं की संपत्तियां जब्त और ध्वस्त की जा रही है और अवैध कब्जों से खाली की जा रही जमीनों पर गरीबों के लिए आवास का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बदली स्थिति का ही परिणाम है कि जिन लोगों के लिए पहले भगवान राम और कृष्ण साम्प्रदायिक थे, वे अब दण्डवत हो रहे हैं और अपने आप राम-राम कहने लगे हैं।

यह भी पढ़ें-राशन गड़बड़ी मामले में समूह निरस्त, 200 क्विंटल अनाज गायब, लगा…

उन्होंने कहा कि अब खुद को राम और कृष्ण भक्त साबित करने की होड़ लगी हुई है। यह हमारी जीत है। उनकी मानसिकता बदलने में हमें सफलता मिली है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने प्रयाग कुम्भ की भी चर्चा की और कहा कि पहले कुम्भ के भव्य आयोजन को लेकर पूर्ववर्ती सरकारें डरती थीं। वे सोचती थीं कि कुम्भ को भव्यता देंगे तो टोपी लगाकर मुबारकबाद नहीं दे पाएंगे। लेकिन, वर्ष 2019 में हमारी सरकार ने दिव्य और भव्य कुम्भ का सफलतम आयोजन किया, जिसकी प्रशंसा पूरी दुनिया ने की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें