प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

सीएम योगी ने आजमगढ़ को दी विकास परियोजनाओं की सौगात, बोलेः जिले में बढ़ेगी रोजगार की संभावनाएं

yogi adityanath

आजमगढ़ः लोकसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे। यहां आईटीआई मैदान में आयोजित सभा में जनता का आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने वादा किया कि सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को सबसे बड़ी पंचायत भेजने के लिए वोट के रूप में ऋण दिया है उसका कर्ज सरकार विकास कर उतारेगी। इससे पूर्व सीएम योगी ने 143.10 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियोें में प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच साल पहले यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। जब वे बाहर जाते थे तो अपनी पहचान छिपाने के लिए मजबूर होते थे। नाम बताने पर होटल में कमरे नहीं मिलते थेे। प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के सपने को साकार किया है। आज आजमगढ़ की पहचान बदली है। इस जिले में हमारे सांसद और विधायक भले न जीते हों लेकिन हमने कभी यहां का विकास नहीं रुकने दिया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट का निर्माण कराया। उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आजमगढ़ में बहुत पहले से ही लोग विश्वविद्यालय की मांग कर रहे थे। बहुत से लोग आए लेकिन विश्विद्यालय नहीं दिया, लेकिन हमने महाराज सुहेलदेव के नाम से न सिर्फ विश्वविद्यालय दिया बल्कि युद्धस्तर पर इसका निर्माण कार्य भी चल रहा है। विश्वविद्यालय के लिए 108 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा चुकी है ताकि इसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर हो सके। आगे भी जो जरूरत होगी तो उसे हम पूरा करेगें।

ये भी पढ़ें..निक जोनास को सता रही प्रियंका चोपड़ा की याद, शेयर की...

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजमगढ़ साहित्यकारों की धरती रही है। देश के हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध साहित्यकार रघो राघव की रचनाएं हम सबको एक नई दिशा देती हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि हम लोग विश्वविद्यालय में हम एक शोध पीठ की स्थापना करने जा रहे हैं जिससे आजमगढ़ एक नई छवि के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की बेहतर स्थिति ने आज प्रदेश के अंदर रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया है। व्यापक पैमाने पर 01 करोड़ 63 लाख नौजवनों को नौकरी मिली हैं। सात लाख से अधिक उद्यमी और हस्तशिल्पियों को स्वरोजगार के साथ जोड़कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है। हमने उनको बैंकों से सस्ते दर पर लोन दिलाया।

उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि ओडीओपी में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाए। इनको मुफ्त में मिट्टी, कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाए। साथ ही हर प्रकार की सुविधायों से युक्त किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आपने एक भोजपुरी कलाकार को जीताकर संसद में भेजा है, तो स्वाभाविक है कि कला के क्षेत्र में भी काम होना चाहिए। हरिहरपुर की संगीत परंपरा को भी आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सांसद निरहुआ और एमएलसी यशवंत सिंह, विजय बहादुर पाठक आदि से कहा कि जिला प्रशासन के साथ लेबर फैक्टर, उत्तर प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा की बैठक करें और यहां एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने तथा देश के लि बलिदान देने वाले महापुरूषों व शहीदों को याद करने के लिए प्रेरित किया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…