लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास-पथ पर बहराइच और श्रावस्ती की तेज रफ्तार पर खुशी जताई है। सीएम ने कहा कि दोनों जिलों की जनता ने ऐसे जनप्रतिनिधि चुनकर भेंजे, जिन्हें क्षेत्र के विकास में रुचि है। यही कारण है कि इन दोनों आकांक्षात्मक जिलों में सरकार की योजनाओं से आम आदमी सीधा लाभ पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सात साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ का मंत्र दिया था। इसी के अनुरूप भेदभाव और पक्षपात रहित कार्य संस्कृति के साथ बीते साढ़े चार साल से राज्य सरकार समाज के हर तबके को विकास का अवसर मुहैया करा रही है।
मुख्यमंत्री योगी रविवार को बहराइच और श्रावस्ती जिलों के लिए 611 करोड़ रूपये से अधिक की 201 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर रहे थे। खराब मौसम के कारण दोनों जिलों में न पहुंच पाने पर खेद जताते हुए सीएम ने स्थानीय जनता से वर्चुअली संवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ वह हेलीकॉप्टर से बहराइच तक आ भी गए थे, लेकिन मौसम इतना खराब था कि वायुयान का उतरना सम्भव नहीं था। ऐसे में न चाहते हुए भी उन्हें लखनऊ वापस आकर वर्चुअल संवाद करना पड़ रहा है। श्रावस्ती में 390.45 करोड़ रूपये की 87 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए सीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में ही तथागत गौतम बुद्ध ने सर्वाधिक चातुर्मास बिताए थे। यह पवित्र स्थल है। यहां की महत्ता के अनुरूप पर्यटन विकास के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है। वहीं, बहराइच को 221 करोड़ रुपए की 114 परियोजनाओं का उपहार देते हुए सीएम ने बहराइच की ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को खास तौर पर याद किया।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ऋषि बालार्क की पावन साधना स्थली है तो राजा सुहेलदेव के शौर्य और पराक्रम का साक्षी भी है। आज केंद्र और राज्य सरकार यहां की महत्ता के अनुसार बहुमुखी विकास के सभी प्रबंध कर रही है। दो वर्ष पूर्व यहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई, कोरोना काल में इस मेडिकल कॉलेज ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में बड़ी भूमिका निभाई। जल्द ही श्रावस्ती में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि अभी बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक के निर्माण की आधारशिला रखी है। इतिहास में उनके साथ भले ही न्याय न हुआ हो, लेकिन लोक कथाओं में सुहेलदेव की शौर्यगाथा सतत जीवित है। यह स्मारक भावी पीढ़ी को राजा सुहेलदेव की गौरवगाथा से परिचित कराएगा।
यह भी पढ़ें-नौसेना के कमांडर सम्मेलन में तीनों सेना प्रमुख तय करेंगे समुद्री…
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ हो या कोरोना, यहां के कर्मठ जनप्रतिनिधियों ने अपनी जनता की सेवा के लिए हर सम्भव प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बीते सात सालों में हुये प्रयासों का नतीजा है कि आज देवीपाटन मंडल के तीनों जिले विकास से रोशन हो रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से बदलती क्षेत्र की तस्वीर की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि आज बहराइच के ग्रामीण क्षेत्र में 1.36 लाख लोगों को अपना घर मिला है तो शहरी क्षेत्र में 8 हजार परिवारों को आवास मिला। 04.85 लाख घरों में शौचालय बने। यह शौचालय स्वास्थ्य सुरक्षा और नारी गरिमा को सुनिश्चित करने के साधन सिद्ध हुए हैं। करीब 755 करोड़ रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जा चुके हैं, तो 98 हजार से अधिक किसानों के ऋण माफ हुए 52 हजार किसानों ने फसल बीमा का लाभ मिला।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)