सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, खराब हुई सड़कें तो एजेंसी ही करेगी पुनर्निर्माण

13

CM Yogi gave strict instructions reconstruct

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनहित से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता और समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग की चालू, लंबित एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी नई सड़क बने उसकी पांच वर्ष की गारंटी होनी चाहिए। यदि सड़क क्षतिग्रस्त होती है तो निर्माता एजेंसी को इसका पुनर्निर्माण कराना होगा। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को ठेकों से दूर रखा जाए।

तय होनी चाहिए जवाबदेही

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनहित की परियोजनाओं में देरी से न केवल लागत बढ़ती है, बल्कि आम लोगों को सेवाओं का लाभ समय पर नहीं मिल पाता और असुविधा भी होती है। ऐसे में हमें समयबद्धता पर जोर देना होगा। लोक निर्माण विभाग मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निर्माण करा रहा है। यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण हो। लंबित कार्यों के लिए जवाबदेही तय की जाए।

आपराधिक प्रवृत्ति के लोग रहें दूर

उन्होंने कहा कि विभागीय मंत्री नियमित अंतराल पर परियोजनाओं की समीक्षा करें। क्षेत्र भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। काम को मैनुअल के बजाय मशीनीकृत किया जाना चाहिए। आईआईटी, एकेटीयू, एमएमएमयूटी जैसे संस्थानों से सहयोग लें। सड़क निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश की एफडीआर तकनीक की भारत सरकार द्वारा सराहना की गई है। लोक निर्माण विभाग में भी इसे प्रभावी बनायें।

यह भी पढ़ेंः-हिंदुस्तान में अब दुआ पर भी पाबंदी, मौलाना तौकीर रजा का भाजपा पर निशाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि कहीं भी मैनपावर की कमी नहीं होनी चाहिए। नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने तक हमें आउटसोर्सिंग के माध्यम से योग्य युवाओं को जोड़ना चाहिए। GATE जैसी राष्ट्रीय परीक्षा को आधार बनाकर उनकी योग्यता का प्रारंभिक मूल्यांकन किया जा सकता है। ऐसे युवाओं को नियमित सेवा में वेटेज दिया जाना चाहिए। इस संबंध में एक नीति तैयार कर प्रस्तुत करें। यह सुनिश्चित करें कि जनहित से जुड़ी किसी भी परियोजना में माफिया एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जगह न मिले। उनके करीबी रिश्तेदारों और गिरोह के गुर्गों को भी दूर रखा जाना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)