जरूरतमंदों को दिया जाए पक्का मकान, जनता दर्शन में CM योगी ने अफसरों को दिये निर्देश

0
63

cm-yogi-adityanath-janta-darshan

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरतमंदों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अफसरों से प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के दायरे में लाकर जरूरतमंदों को यह सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। राजस्व एवं पुलिस से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के साथ ही जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनकल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें तथा प्रत्येक पीड़ित की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिये। मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे। सभी की समस्याएं सुनीं और हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान करने के आदेश दिए। जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 500 लोगों की समस्याएं सुनीं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं थीं। इस दौरान देवरिया से आई एक महिला ने आवास की समस्या बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल मंडलायुक्त को महिलाओं की समस्याओं को संवेदनशीलता से देखने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें..गोवंशों के संरक्षण को योगी सरकार गंभीर, कान्हा गौशाला के निरीक्षण…

उन्होंने कहा कि महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाए। जमीन कब्जाने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने आये लोगों को सीएम ने आश्वासन दिया कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इलाज में पूरी आर्थिक सहायता दी जायेगी। जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आये बच्चों को मुख्यमंत्री ने दुलार कर आशीर्वाद दिया और चॉकलेट दिया। बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित भी किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)