Lucknow: CM Yogi के खाफिले के सामने जानवर आने से बड़ा हादसा, 6 पुलिसकर्मी सहित 13 घायल

0
3

CM YOGI Fleet car accident, लखनऊः राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज में शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गए। अनियंत्रित वाहनों के आपस में टकराने से उसमें सवार 6 पुलिसकर्मी सहित करीब 13 लोग घायल हो गए। हादसा के बाद आनन-फानन में घायलों सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर रुप से घायल तीन महिलाओं को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

काफिले के सामने कुत्ते के आने से हुआ हादसा

उधर घटना की सूचना मिलती ही प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार घायलों का हालचाल लेने सिविल अस्पताल पहुंचे। इसके बादा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी सहित तमाम भी अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अर्जुनगंज में मरी माता मंदिर के पास सड़क हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सीएम की सुरक्षा में जिला पुलिस की गाड़ियां आगे चलती हैं। डेमो कार के रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया।

ये भी पढ़ें..UP Police भर्ती परीक्षा लीक के मामले पर भड़के अखिलेश यादव, योगी सरकार पर साधा निशाना

तीन गाड़िया बुरा तरह क्षतिग्रस्त

जिसके कारण कार असंतुलित हो गई और अन्य गाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि तीन गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में छह पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जहां दो लोगों लोगों की मौत हो गई।

एयरपोर्ट से सीएम आवास जाते समय हुआ हादसा

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी दिल्ली से लौटे थे और एयरपोर्ट से सीएम आवास जा रहे थे, तभी उनके काफिले के आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी, जो सड़क का निरीक्षण कर रही थी, अर्जुनगंज इलाके में एक माता मंदिर के पास पहुंची। उसी दौरान रास्ते में एक कुत्ता आ गया और उसे बचाने के चक्कर में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

उस वाहन ने आसपास खड़ी कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना में घायल हुए सभी लोगों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है।

हादसे में ये हुए घायल

इस हादसे में एंटी डेमो वाहन में बैठे पीएसी कांस्टेबल चालक राम सिंह, हेड कांस्टेबल मो. सलीम, सिपाही विजय प्रताप, विजय कुशवाह और शिवम यादव घायल हो गए हैं। इसके अलावा कार में सवार मुस्तकीम, पत्नी शहनाज, बेटी अक्शा (6), भतीजा खालिद, हसनैन (डेढ़ साल) जबकि सड़क किनारे खड़े सुशीला और उसकी बेटी प्रिया (14) और कार्तिक त्रिपाठी (14) घायल हो गए। सिपाही विजय कुशवाह (25) और प्रिया की हालत गंभीर बताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)