मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शुक्रवार शाम को एक दीवार गिरने से छ लोगों की मौत हो गई। यहा हादसा घोसी थाना क्षेत्र के एक कस्बा में उस वक्त हुआ जब हल्दी की रस्म मनाने जा रही थी तभी रास्त में रास्ते में एक मकान की जर्जर दीवार ढह गई। इस हादसे में चार महिला और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हैं। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
सीएम योगी ने मुआवजे के साथ दोषियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ जिले में दीवार ढहने से हुई जनहानि पर दुख व्यक्त किया है। महाराज जी ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख व गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
ये भी पढ़ें..मऊ में दर्दनाक हादसा, हल्दी की रस्म के दौरान महिलाओं पर गिरी दीवार, 6 की मौत
हल्दी के रस्म के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि यह हादसा शुक्रवार को दोपहर करीब 4 बजे हुआ है। इस हादसे के दौरान वहां हल्दी की रस्म चल रही थी। इस दौरान घटना स्थल पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि दीवार करीब 10 फीट ऊंची और 15 फीट लंबी थी। उधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
मिट्टी हटाने के लिए जेसीबी की भी मदद लेनी पड़ी। करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि गंभीर रुप से घायल कुछ लोगों को पीजीआई आज़मगढ़ रेफर किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)