उत्तर प्रदेश Featured

गैस सिलेंडर के दामों में कटौती पर CM योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार

cm-yogi-adityanath लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi) ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने मोदी कैबिनेट के इस फैसले को रक्षाबंधन के अवसर पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों के रूप में मातृशक्ति के लिए 'विशेष उपहार' बताया है। गौरतलब है कि रक्षाबंधन के त्योहार से ठीक पहले केंद्र सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने अहम फैसला लेते हुए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम कर दिए हैं, जिससे महंगाई की मार झेल रही आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को 'सराहनीय' और आम आदमी के लिए 'आसान और सुखद' बताते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन देने के फैसले को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी के विजन की सराहना की है। ये भी पढ़ें..LPG गैस सस्ती कर PM मोदी ने रक्षाबंधन पर नारी शाक्ति को दिया तोहफा, बोले जेपी नड्डा

पीएम ने लिया ऐतिहासिक निर्णय

सीएम योगी (cm yogi) ने एक बयान में कहा कि रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय कैबिनेट ने एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की छूट और 75 लाख नये कनेक्शन देने की योजना सराहनीय निर्णय है। इससे देश के 10 करोड़ 35 लाख लाभार्थियों को सीधा फायदा होगा। वहीं राज्य के एक करोड़ 75 लाख से ज्यादा उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। प्रति सिलेंडर 200 रुपये की छूट 23 मार्च को दी गई सब्सिडी के अतिरिक्त है। निश्चित रूप से इससे देश के एक बड़े वर्ग को फायदा होगा। सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर भी जताई खुशी सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि एलपीजी की कीमत 200 रुपये सस्ती करने और 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन देने का सराहनीय निर्णय लिया गया है। सीएम के मुताबिक, यह राहत पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मार्च, 2023 में दी जाने वाली 200 रुपये की सब्सिडी के अतिरिक्त होगी। इस प्रकार, लगभग 10.35 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को 700 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। उन्होंने आगे लिखा कि करोड़ों माताओं को रक्षा बंधन का उपहार देने के लिए राज्य की मातृशक्ति की ओर से आपका हार्दिक आभार। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)