Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर को किया नमन, कहा-संविधान निर्माण को...

सीएम योगी ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर को किया नमन, कहा-संविधान निर्माण को देशवासी हमेशा कृतज्ञ

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर अटल चैक हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बाबा साहब के स्वप्नों को साकार करने के लिए कृतसंकल्पित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों के अनुगमन से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सामाजिक समरसता का संकल्प फलीभूत हो रहा है। आइए, सामाजिक न्याय पखवाड़ा व बाबा साहब की जयंती के अवसर पर ‘स्वतंत्रता, समता व बंधुत्व’ के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हों। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में आंबेडकर के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे।

ये भी पढ़ें..मुंबई इंडियंस को डबल झटका, हार के बाद रोहित पर लगा…

इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, पूर्व मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य जुगुल किशोर तथा लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थीं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें