गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि असमय आई बाढ़ आपदा की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित के साथ संवेदना और भरपूर मदद लेकर पूरी मुस्तैदी से खड़ी है। सभी बाढ़ प्रभावितों के भोजन से लेकर उन्हें हुए सभी प्रकार के नुकसान की भरपाई करने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है। सीएम योगी शुक्रवार को कैंपियरगंज के बाढ़ प्रभावित गांवों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद जेपी इंटर कॉलेज परिसर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर राहत सामग्री बांटी। इस दौरान उन्होंने सभी का भरपूर सहयोग कराने की बात भी कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों तक राहत व हर प्रकार का सहयोग सुनिश्चित कराने के लिए वह बुधवार से ही बाढ़ प्रभावित जनपदों का दौरा कर रहे हैं। जिन लोगों के मकानों में पानी घुसा है, उन्हें कम से कम दो बार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। गांवों के लोगों को पर्याप्त मात्रा में राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। दो तरह की किट में दी जा रही राहत सामग्री किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 02 किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्च, 250 ग्राम सब्जी मसाला, एक लीटर रिफाइंड तेल, पांच किलो लाई, दो किलो भूना चना, एक किलो गुड़, 10 पैकेट बिस्कुट, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, दो नहाने का साबुन शामिल है। इसके अलावा 10 किलो आलू, पांच लीटर केरोसिन, पांच लीटर क्षमता के दो जरीकेन, 15 गुणे 10 फीट की एक तारपोलीन शीट भी दी जा रही है। इसके साथ ही पशुओं के चारे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश भी प्रशासन को दिया गया है।
ये भी पढ़ें..वैश्विक अर्थव्यवस्था आज चुनौतियों का सामना कर रही: निर्मला सीतारमण
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दुर्भाग्य से बाढ़ के चलते जनहानि होने पर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराने तथा अंग-भंग होने पर 2.5 लाख रुपये तक की सहायता राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई गई है। बाढ़ से जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने या मकान बनवाने के लिए 1.20 लाख रुपये देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसके लिए प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि हर ग्राम पंचायत में सर्वे कराकर जल्द से जल्द फसलों की क्षतिपूर्ति की धनराशि किसानों के खातों में भेजी जाए। मुख्यमंत्री ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अगले एक-दो दिन में बाढ़ का पानी उतरने लगेगा। लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए स्वच्छता, सैनेटाइजेशन और छिड़काव का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही दीवाली से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का निर्देश भी दिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, मत्स्य निगम के चेयरमैन रमाकांत निषाद, ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, बीडीओ ब्रजेश यादव, अश्विनी जयसवाल, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…