Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- डबल...

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- डबल इंजन सरकार आपके साथ

बस्तीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में केंद्र व राज्य सरकार पीड़ित जन के साथ खड़ी है। प्रत्येक पीड़ित को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जनहानि से लेकर फसलों और पशु हानि तक के लिए सरकार भरपाई कर रही है। डबल इंजन सरकार के साथ रहते किसी भी स्थिति में जनता को कहीं हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं है।

मुख्यमंत्री गुरुवार को बस्ती जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद हर्रैया तहसील के हिंगापुर में सर्वोदय विद्यालय परिसर में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रहे थे। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उनका कुशलक्षेम पूछा और हर पल सरकार के उनके साथ होने को आश्वस्त किया। किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि अगले एक-दो दिन तक गांव में पानी भरा रहने की स्थिति हो सकती है लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे पानी उतरता जाएगा। इस बीच प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि पर्याप्त संख्या में नावों व स्टीमरों को लगाकर दो से तीन दिन के भीतर राहत सामग्री पहुंचाने के साथ उनकी हर संभव मदद की जाए।

ये भी पढ़ें..धन शोधन मामले में ईडी ने पत्रकार राणा अय्यूब के खिलाफ…

बाढ़ से हुई क्षति का मुआवजा देगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार बाढ़ आपदा से हुई हर प्रकार की क्षति पर मुआवजा देगी। बाढ़ के चलते जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान या मकान बनवाने के लिए 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। दुर्भाग्य से यदि जनहानि होती है तो पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा किसी का अंग-भंग होने पर 2.50 लाख रुपए तक की सहायता राशि मिलेगी। फसलों को हुए नुकसान की दशा में तत्काल सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है। किसानों के नुकसान की भरपाई होगी। गाय, भैंस, भेड़, बकरी, ऊंट, घोड़े आदि पशु हानि की दशा में भी सरकार पशुपालकों को सहायता राशि उपलब्ध कराएगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें