बांदा में सीएम योगी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, विपक्ष पर जमकर किया वार

0
14

cm-yogi-adityanath-in-banda

बांदाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए हो रहे प्रचार के अंतिम दिन बांदा में जनसभा की। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि पहले बुंदेलखंड में पीने के पानी का संकट था। महिलाएं मटकी लेकर एक से पांच किलोमीटर दूर तक पैदल जाती थीं और सिर पर मटकी लेकर आती थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड की इस समस्या को खत्म किया और ‘हर घर जल नल’ परियोजना के जरिए घर-घर में पीने का पानी पहुंचाया। जो चार महीने के अंदर चालू हो जाएगी, जिससे महिलाओं को पानी लेने के लिए दूर तक नहीं जाना पड़ेगा।

सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में बुंदेलखंड पूरी तरह सुरक्षित नहीं था। यहां लूट-खसोट का दौर जारी था। भाजपा सरकार ने यहां लूट-खसोट के साथ माफिया राज का भी खात्मा कर दिया। यहां विकास के लिए भाजपा सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ी। सरकार ने ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस बनाया। जिससे बेहद कम समय में दिल्ली तक की यात्रा आसानी से की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी तरह सरकार की तमाम उपलब्धियां भी गिनाईं।

ये भी पढ़ें..भारतीय सेना की वर्दी में बड़ा बदलाव, अब ब्रिगेडियर और उससे…

उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्योहार होता है। लोकतंत्र की ताकत के हथियार को सक्षम हाथ में देना चाहिए जो उसका सही उपयोग कर सके। अगर यह ताकत गलती से भी किसी गलत के हाथों में चली गई तो वह भस्मासुर बन जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने नगर पालिका परिषद बांदा, अतर्रा नगर पालिका के चेयरमैन उम्मीदवारों के साथ ही जिले की छह नगर पंचायतों में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याषियों के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को नगर पालिका में जिताकर भेंजे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)