Mayawati birthday: CM योगी ने बसपा सुप्रीमो के लिए भगवान राम से की प्रार्थना

6799

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व सीएम मायावती को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में प्रभु श्रीराम से उनके उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना की है। सीएम योगी ने ट्वीट किया “बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है।”

बता दें कि मायावती आज 66 साल की हो गई है। मायावती का जन्म दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में 15 जनवरी 1956 को हुआ था। मायावती, राष्ट्रीय राजनीति में एक ऐसा नाम जिसने देश के सबसे बड़ी आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया। वह भी एक या दो नहीं, बल्कि चार बार। वह यूपी की पहली दलित महिला मुख्यमंत्री बनीं।

ये भी पढ़ें..आर्मी डे स्पेशलः देशभक्ति के जज्बे को सलाम करती हैं बाॅलीवुड की यह फिल्में

सेना दिवस पर सैनिकों व अधिकारियों को बधाई

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी सेना दिवस पर ट्वीट कर सभी सैनिकों व अधिकारियों को बधाई दी है। संदेश में कहा है कि ‘अदम्य साहस, अक्षय कर्तव्यनिष्ठा और अतुल्य समर्पण के साथ सम-विषम परिस्थितियों में मां भारती की रक्षा के लिए प्रतिपल सन्नद्ध सभी सैनिकों व अधिकारियों के साथ उनके परिजनों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हम सभी को आप पर गर्व है। जय हिंद!

मकर संक्रान्ति पर प्रदेशवासियों को बधाई

मुख्यमंत्री योगी ने लोक आस्था के महापर्व मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) पर सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी है। भगवान दिवाकर की कृपा से सभी के जीवन में उमंग, उत्साह, आरोग्यता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो। भारतीय संस्कृति की जीवंतता को दर्शाता यह पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगलकारी हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)