CM योगी ने महाराणा प्रताप जयंती और बड़े मंगल पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

9
cm-yogi-adityanath

cm-yogi-adityanath

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप जयंती एवं ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगलवार पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने यहां जारी एक संदेश में सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप महान देशभक्त, अद्वितीय योद्धा और कुशल प्रशासक थे। उन्होंने देश के मान-सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए सदैव इसकी रक्षा की। महाराणा प्रताप ने अपने पराक्रम से समाज को एक नई दिशा दी। हमें उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

अपने दूसरे संदेश में सीएम योगी ने कहा कि पवन पुत्र हनुमानजी भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं। भगवान हनुमान जी से हम सभी को आराध्य के प्रति पूर्ण समर्पण, सेवा और भक्ति की प्रेरणा मिलती है। उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ सहित अनेक जनपदों में भगवान हनुमानजी के पूजन की विशिष्ट परम्परा है। हर साल ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़े मंगल के रूप में मनाये जाने का विधान है।

ये भी पढ़ें..Cyclone Mocha: तूफान ‘मोका’ लेकर अलर्ट, कई राज्यों तेज हवा के…

बड़े मंगल पर भगवान हनुमानजी के मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। जगह-जगह पर भण्डारे आयोजित कर प्रसाद का वितरण किया जाता है। इन आयोजनों में विभिन्न वर्गो की भागीदारी से सामाजिक समरसता एवं सौहार्द में वृद्धि होती है। सीएम योगी ने ट्वीट कर पवनपुत्र हनुमानजी के कृतत्व का एक श्लोक साझाकर सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
उन्होंने कहा कि भगवान हनुमानजी से सभी के समृद्ध, शांतिपूर्ण एवं आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)