प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

CM योगी ने UP बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई, बताया ‘नए यूपी’ के भविष्य का आधार स्तंभ

cm-yogi-adityanath-up-board-result लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 2023 की 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। 10वीं में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं 12वीं में 75.52 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं में सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने टाॅप किया है। वहीं इंटरमीडिएट में महोबा के छात्र शुभ छप्रा ने बाजी मारी है। यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि 10वीं और 12वीं में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार सम्मानित करेगी। ये भी पढ़ें..बारसू रिफाइनरी सर्वे के खिलाफ ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन, पांच प्रदर्शनकारी... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी यूपी बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूँ। यह आशा करता हूँ कि आप सभी आगामी कक्षाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप सभी लोग अपने कौशल और प्रतिभा से अवश्य ही सफलता के शिखर पर पहुंचेंगे। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)