जनता की समस्या के समाधान में शिथिलता बर्दाश्त नहीं, CM योगी की दो टूक

0
18

cm-yogi-adityanath-janta-darshan

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता अक्षम्य होगी। अधिकारी जन समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से लें तथा उनका त्वरित एवं संतोषजनक ढंग से निस्तारण करें। सीएम योगी ने उक्त निर्देश शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिये। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं।

मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, हर हाल में सभी की समस्या का समाधान किया जाएगा। जनता दर्शन में कई महिलाएं जमीन संबंधी विवादों में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची थीं। किसी की समस्या घरेलू जमीन विवाद की थी तो किसी की शिकायत थी कि दबंग उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

इन शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पहले दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराकर पारिवारिक संपत्ति विवाद को सुलझाया जाये। यदि नहीं, तो इसे कानूनी तरीकों से हल किया जाना चाहिए। उन्होंने जमीन कब्जाने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जमीन हड़पने की पेशेवर प्रवृत्ति वाले लोगों को भू-माफिया के रूप में चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों पर ऐसी कार्रवाई करें जो नजीर बने। भूमि विवादों का निस्तारण इस प्रकार किया जाए कि पीड़ित व्यक्ति संतुष्ट दिखे।

ये भी पढ़ें..Ghaziabad: मेरी माटी-मेरा देश अभियान का शुभारंभ, नड्डा ने ली शहीद…

उन्होंने जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने पहुंचे लोगों को आश्वासन दिया कि आर्थिक तंगी के कारण किसी को भी इलाज रोकने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने प्रशासन को संबंधित मरीज के इलाज से संबंधित एस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए धनराशि जारी कर दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)