उत्तर प्रदेश Featured

'सनातन धर्म' और हिंदुत्व पर सीएम योगी का बड़ा बयान...

cm-yogi-Adityanath गोरखपुरः यूपी के सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) ने कहा कि धर्म एक ही है, वह है 'सनातन धर्म'। बाकी सब पंथ और पूजा-पद्धतियाँ हैं। सनातन धर्म मानवता का धर्म है। यदि सनातन धर्म पर आक्रमण हुआ तो विश्व की मानवता खतरे में पड़ जायेगी। सीएम योगी युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 54वीं और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 9वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में गोरखनाथ मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन सोमवार शाम विश्राम सत्र को संबोधित कर रहे थे। ये भी पढ़ें..UP: महिला ने की सिपाही की चप्पलों से पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत के सार को समझने के लिए विचारों में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए। संकीर्ण सोच वाले लोग विशालता नहीं देख पाते। सीएम योगी ने कहा कि इस कथा ज्ञान यज्ञ में आप सभी ने सात दिनों तक एकाग्रचित्त होकर कथा सुनी। इससे जीवन में कुछ अच्छे बदलाव जरूर आएंगे। भागवत की कथा अनन्त है। इसे दिनों या घंटों तक सीमित नहीं किया जा सकता। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करे)