CM Yogi Ayodhya visit- अयोध्याः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर रामनगरी अयोध्या में है। रविवार को दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी ने छोटी देवकाली मंदिर में देश एवं प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने संतों से भी मुलाकात की। सीएम योगी सबसे पहले मणिराम दास जी की छावनी पहुंचे जहां महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य के बारे में जाना और उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर बड़ी मूर्ति रायगंज अयोध्या में परम पूज्य ज्ञानमती माताजी से मुलाकात की। उनका हालचाल जाना। वहीं शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर सीएम ने छोटी देवकाली मंदिर में दर्शन-पूजन कर देश व प्रदेश की जनता के कल्याण, सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत कई लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..Rajasthan Elections: कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द, CEC की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर
सीएम योगी ने रामलला के दरबार लगाई हाजिरी
इससे पहले शनिवार को सीएम योगी ने हनुमंतलला व रामलला के दरबार में हाजिरी भी लगाई और निर्माणाधीन राम मंदिर का दौरा किया। इस दौरान काम कर रहे इंजीनियरों से मुलाकात कर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। वहीं निर्माणाधीन मंदिर को देख योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की। साथ ही इंजीनियरों के काम की सराहना करते हुए इसे भव्य और अद्भुत बताया। इसके अलावा सीएम ने संतों से दीपोत्सव व प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भी संक्षिप्त चर्चा की।
राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान
राम मंदिर का निर्माणाधीन कार्य देख सीएम योगी ने कहा कि राज्य और देश के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण आ रहा है। भव्य राम मंदिर में भगवान राम को विराजमान करने के लिए 500 सालों का इंतजार अगले साल जनवरी में खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा भगवान राम को उनके भव्य मंदिर में विराजमान करने के लिए एक भव्य समारोह किया जाएगा। देश और दुनिया एक नई और भव्य अयोध्या देखेगी। हमारी तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
सीएम ने कहा कि पहला रिहर्सल दीपोत्सव पर होगा, जो पिछले छह वर्षों से राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है। सीएम ने कहा अयोध्या की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ अयोध्या को सबसे सुंदर शहर के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में काम प्रगति पर है।
राम भक्तों का 500 सालों का लंबा इंतजार होगा खत्म
गौरतलब है कि रामनगरी अयोध्या में तेजी से भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। जनवरी 2024 में देश ही नहीं बल्कि दुनिया में मौजूद करोड़ों राम भक्तों का 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पूरी जोर से राम मंदिर निर्माण कार्य करा रही है। जिससे जल्द-जल्द राम भक्तों को अपने अराध्य के दर्शन राम नगरी में हो सकें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)